स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के मेंस टीम के बीच बुधवार को टी-20 मैच खेला जाएगा। तो वहीं भारतीय महिला टीम भी साउथ अफ्रीका में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे टी-20 मैच में आमने-सामने होगी। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय महिला टीम का मुकाबला भी सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बस फर्क इतना है कि महिला टीम का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।

सीरीज जीतने का मौका
भारतीय महिला टीम के पास भी सीरीज के चौथे मैच में सीरीज सील करने का मौका रहेगा। अगर भारतीय महिला टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो 5 टी-20 मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।

मौजूदा सीरीज में भारत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज चल रही है। जहां भारतीय टीम ने शुरुआती दो टी-20 मैच में तो शानदार जीत दर्ज की। लेकिन सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम कुछ जगहों पर कमजोर साबित हुई थी। जिसकी वजह से टीम को शिकस्त मिली। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी की जगह टीम के गेंदबाजी की अगुवाई कर रहीं युवा पूजा वस्त्रकार ने जरूर 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया। लेकिन किसी भी गेंदबाज ने उनका साथ निभाया। जिसकी वजह से सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इतिहास रच सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम अगर सीरीज के चौथे टी-20 मैच में भी जीत हासिल कर लेती है और सीरीज में अजेय बढ़त बना लेती है तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में एक दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। और ये कमाल होगा हरमनप्रीत की कप्तानी में। अब देखना ये है कि भारतीय टीम मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। क्या सीरीज के चौथे टी-20 मैच में टीम वापसी करेगी। या फिर साउथ अफ्रीकी टीम अपना पलटवार जारी रखती है।