दिल्ली. कर्नाटक के मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन ने एक शानदार और यूनीक पहल शुरु की है. इस पहल के जरिये नगर निगम शहर की सड़कों की हालत ठीक करना चाहता है और नागरिकों को बेहतर सड़कें उपलब्ध कराना चाहता है.

नगर निगम ने नागरिकों के समूह के साथ जुड़कर ये अभियान चलाया है. इसमें पूरे शहर के नागरिकों की भागीदारी की गई है. इस पहल के तहत नागरिकों से मंगलुरु में सड़कों पर गड्ढों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालने को कहा गया है ताकि नगर निगम को जानकारी हो सके कि किस जगह पर गड्ढे हैं और वो उन गड्ढों को ठीक कर सके.

लोगों को सेल्फी के साथ तस्वीर लेनी होगी और ये बताया होगा कि किस स्थान की सड़क पर गड्ढे हैं. जिससे नगर निगम की टीम उस जगह पहुंचकर गड्ढे दुरुस्त कर सके.