रायपुर. प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विष्णुदेव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू की है. सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय आज देशव्यापी प्रसिद्धी पा रहा है. इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक उम्र की 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा
रही है. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना ने अब तक प्रदेश की ना जाने कितनी महिलाओं का जीवन बदल डाला है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य की विवाहित, विधवा और तलाक़शुदा महिलाओं को लाभान्वित करना आरम्भ कर चुकी है. ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है
उन्हें महतारी वंदना योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. जिन महिलाओं के खाते से आधार लिंक होगा और DBT प्रक्रिया सक्रिय होगी उन पात्र महिलाओं तक इसका लाभ पहुँच रहा है. महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि उन महिलाओं के लिए भी काफी उपयोगी है जो अपने पति के गुजरने के बाद अपने परिवार का निर्वाह कर रही है. इस योजना से मिलने वाली सहायता उनको काफ़ी राहत पहुँचा रही है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए महतारी वंदन योजना में छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रूपए और वर्ष 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया है.. डीबीटी के माध्यम से महतारी वंदन योजना की राशि पात्र विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने निर्बाध पहुंच रही है. ये रक़म महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी देखभाल के अलावा भी बहुत काम आ रही है. विष्णु के सुशासन में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नित नए कदम उठाए जा रहे है. महिलाओं को सशक्तिकरण देने वाली दूसरी योजनाओं के अलावा राज्य की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से भी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के राजधानी रायपुर स्थित निवास में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा धूमधाम से मनाया गया था और ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’ के भव्य आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऑनलाईन डीबीटी मोड के जरिए प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की राशि का भुगतान कर 653 करोड़ रूपए का भुगतान किया था. इस योजना से अब तक लगभग 7 हज़ार करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया
जा चुका है.

“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः‘‘ को सार्थक करते हुए छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा
करने वाली महतारी वंदन योजना में पात्र महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह के मान से सालाना 12 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है. महिलाओं को सम्बल देने वाला ये एक मज़बूत कदम साबित हो रहा है. आईये आपको ऐसी ही कुछ महिलाओं से मिलवाते हैं,जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना ने कमाल दिखाया है.

कुम्हार समाज से जुड़े बलौदाबाजार जिला के ग्राम अर्जुनी में रहने वाली प्रमिला चक्रधारी और उनकी बहू लीना चक्रधारी जैसी हज़ारों महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना वरदान बन कर आई है. प्रमिला इस योजना से मिली राशि का उपयोग मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए और लीना अपने घर को बेहतर ढंग से चलाने में करती है..इसी तरह मक्के का बीज निकालकर किसी तरह अपना जीवन यापन करने वाली पहाड़ी क्षेत्र की रामबाई के लिए महतारी वंदन योजना सौग़ात बन कर आइ है..उनका कहना है कि इस बार की दीपावली बीते सालों की तुलना में बहुत बेहतर तरीके से मनाई है. इस योजना की मदद पाकर धमतरी के ग्राम पोटियाडीह की संतोषी हिरवानी को अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी की मदद की आवश्यकता नहीं है.

धमतरी शहर से लगे अधारी नवागांव की नसीम बानो कहती हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में
योजनाओं का लाभ अब बेहतर रूप से मिलने लगा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने कई योजनाएं लागू की है. इन्हीं योजनाओं में से एक है महतारी वंदन योजना, जिससे महिलाएं सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर होने के साथ ही परिवार में अपनी भूमिका को मजबूत कर रही है. नसीम बानो के परिवार में कुल सात महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.. बलरामपुर जिले के विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा निवासी झुलसी कोरवा कहती हैं कि राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने कई योजनाएं लागू की है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन से हम लोगों को बेहतर रूप से योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. मेरा आधार कार्ड बन जाने से अब मैं अन्य योजनाओं का लाभ भी ले रही हूं. कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरनमुड़ी की 70 वर्षीय वृद्धा ध्वजा बाई के लिए महतारी वंदन योजना क्या है, कोई समझ भी नहीं पाएगा, क्योंकि कुछ माह पहले तक उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की ज़रूरत पड़ते रहती थी, मगर महतारी
वंदन योजना के बाद उनका जीवन बदल गया है.

बक़ौल ध्वजा बाई ने कहा, महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है. हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं. उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बहुत लाभ पहुंचने की बात कही और इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया.

महतारी वंदन योजना ने बलौदाबाजार जिले के सुदूर अंचल में स्थित ग्राम बल्दाकछार में बसने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति कमार महिलाओं के बांस शिल्प कला में नई जान डाल दी है. महतारी वंदन योजना से मिले पैसों से यहां की महिलाओं को बांस शिल्प कला को नई पहचान दिलाने का मौका मिल रहा है और उन्हें स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त होने में भी मदद मिल रही है.

राजधानी रायपुर के शंकर नगर में किराये के मकान में रहने वाली लक्ष्मी के पति की आकस्मिक मृत्यु शादी के तीन वर्ष बाद और आज से चार वर्ष पूर्व हो गई थी. इनका पैतृक निवास अभनपुर में हैं, जहां इनका परिवार खेती किसानी का कार्य करता है. दो वर्ष के पुत्र की जिम्मेदारी निभाने के लिए राजलक्ष्मी रायपुर में एक किराए के मकान में रहकर निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही है. महतारी वंदन योजना के विषय में लक्ष्मी बताती हैं कि “इस योजना से मिलने वाली राशि को मैं भविष्य निधि के लिए राष्ट्रीय बैंक के लाभप्रद योजना में निवेश करूँगी, जिससे कि बेटा जब बड़ा हो तब उसके शिक्षा और भविष्य निर्माण में खर्च कर सकूँ. महतारी वंदन योजना से प्राप्त होने वाली राशि बेशक छोटी है लेकिन मुझ जैसे अनेक माताएँ हैं जिनके जीवन में यह बहुत बड़ी ख़ुशियाँ लेकर आयेंगी. मैं शासन को इसके लिए धन्यवाद देती हूँ”.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 अगस्त 2024, स्वाधीनता दिवस के मौके पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महतारी वंदन योजना पर आधारित ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ पुस्तिका का विमोचन किया था. इस पुस्तिका की खासियत यह है कि पुस्तिका में सच्ची कहानियों का प्रस्तुतीकरण रचनात्मकता के साथ रोचक अंदाज में किया गया है. महतारी वंदन योजना से प्रदेशभर में लाखों महिलाओं का जीवन सकारात्मक रूप से बदला है. इन बदलावों के बाद अनेक सुंदर कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं. इन्हीं सुंदर कहानियों को ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ में कहानी के रूप में संग्रह कर शब्द रूप में
पिरोया गया है. कहानियों का प्रस्तुतीकरण जीवंत रूप में करने की कोशिश की गई है. पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का यह अभिनव प्रयोग लोगों को पसंद आएगा और वे रुचि लेकर इन कहानियों को पढ़ेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है और इसके लिए राज्य में महतारी वंदन योजना बिना किसी रुकावट के चलाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों और खुशी में महिलाओं को तोहफे, पैसे और नेग देने का रिवाज रहा है. महतारी वंदन योजना के माध्यम से राज्य सरकार उसी
परम्परा का निर्वहन कर रही है..महतारी वंदन योजना के आ जाने से राज्य में महिलाओं का आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ा है, लैंगिक भेदभाव और असमानता में कमी आई है. महिला जागरूकता का स्तर बढ़ा है, महिलाएँ आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही है. उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार आया है। महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक