रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनकल्याणकारी राज्य की संकल्पना को साकार करने की दिशा में नई पहल की है. सीएम विष्णुदेव साय अब अपने आवास में ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यान से सुन रहे हैं. जनदर्शन कार्यक्रम के जरिये मुख्यमंत्री दूरदराज से आये लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं और लापरवाह अधिकारी- कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर रहे
हैं, जिससे शासन-प्रशासन में कसावट दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम की सीधी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जिससे शासन तंत्र को क्रियान्वित करने वाले लोग अनुशासित तरीके से अपना काम कर रहे हैं.

27 जून 2024 से प्रत्येक गुरुवार को सीएम हाउस में प्रदेश के नागरिकों के लिए होने वाले मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम से आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर अपने राज्य के मुख्यमंत्री से सुबह 11 बजे से 1 बजे तक दो घंटे सीधे-सीधे मिल पा रहे हैं. साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जनता की शिकायतों और समस्याओं का प्रभावी तौर निवारण हो रहा है. हर गुरुवार को होने वाले इस जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं लेकर सीएम के सामने आते हैं. लोगों की समस्या के समाधान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं.

जनदर्शन कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर सीएम साय ने कहा था कि हमारी सरकार को बने छह माह हुए हैं, इस दौरान लोगों से लगातार मुलाकातें हुई है, सभी से मिलने की मैं कोशिश करता रहा हूं, लेकिन फिर भी ऐसे कार्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता महसूस होती रही, जो केवल आम नागरिकों से मुलाकात के लिए हो.. पहले डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित होता था. अब उसी कार्यक्रम को हमारी सरकार ने फिर से शुरू किया है. जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होगा. जहां सीएम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सीधे आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं की सुनवाई करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील और त्वरित निर्णय क्षमता से सीएम हाउस पहुँचे परेशान लोगों के चेहरे खिल-खिल जाते हैं..मुलाकात और समाधान का दौर इतना आत्मिक होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रदेश के हर परिवार के मुखिया महसूस होते हैं..मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जनता के बीच भावनात्मक जुड़ाव और अपनेपन का प्रतीक
साबित हो रहा है..रायपुर के भनपुरी में रहने वाले विवेक शर्मा, जिन्होंने दुर्घटना में अपना पैर खो दिया था.. इस हादसे के बाद विवेक का जीवन बहुत कठिन हो गया था. चलने-फिरने में लाचार और बेरोज़गार विवेक शर्मा अपने परिवार की जिम्मेदारी भी पूरी नहीं कर पा रहे थे.. लेकिन मुख्यमंत्री जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकलते वक्त उनके चेहरे पर फिर
से मुस्कान लौट आई थी.. वॉकर मिलने से उनकी जिंदगी में फिर से उम्मीद जगी और उनका खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से वापस आ गया.. उन्होंने मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया और कहा, “अब मुझे चलने में कोई परेशानी नहीं होगी, हमारे मुखिया ने मुझे सिर्फ चलने का सहारा नहीं दिया बल्कि जीने की राह दिखा दी..” यह वॉकर विवेक के लिए सिर्फ एक सहारा भी है और एक नई शुरुआत भी है.

ऐसी ही कहानी बीजापुर के पोलियो ग्रस्त राजूराम वाचम की भी है. मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम ने राजूराम की समस्या सुनने के बाद उनके लिये तुरंत मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मुहैया कराई. मुख्यमंत्री की इस सौग़ात ने न सिर्फ उनकी तकलीफें कम की, बल्कि उन्हें फिर से अपनी पढ़ाई जारी रखने की हिम्मत दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने प्रत्येक जनदर्शन में हमेशा इस भाव से उपस्थित होते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को मदद मिले और कोई भी व्यक्ति उनकी चौखट से मायूस न लौटे और इसे ही वे जनदर्शन की असली सफलता मानते हैं. ओरल कैंसर से पीड़ित रायपुर की उषा ठाकुर के लिए भी जनदर्शन एक नई उम्मीद लेकर आया.. इलाज के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पाकर उषा की आंखों में आंसू थे, लेकिन ये आंसू राहत और आभार के थे.. उन्हें सिर्फ मदद नहीं मिली, बल्कि उन्होंने यह विश्वास भी पाया कि उनका जीवन मायने रखता है.

जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रूप वर्षा ने पढ़ाई में आ रही दिक्कतों के लिए ऑर्बिट रीडर यंत्र की चाहत जताई और मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को पूरा-पूरा मान देने का आश्वासन दिया.. यह दृष्टिबाधित कुमारी रूप वर्षा के भविष्य को संवारने में राज्य के मुखिया का अहम प्रयास था. जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोग आते हैं. इस विषय को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने हाल ही में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की थी.. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि छोटे-छोटे कामों को लेकर आम लोगों को राजधानी न आना पड़े.. छोटे-मोटे काम जिला स्तर पर ही पूरे हो जाने चाहिए.

वाद्य यंत्र खरीदने दिव्यांग को मिली सहायता राशि

मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की कला और हुनर को भी नई उड़ान मिलती है. महज 8 साल की उम्र से ढोलक में अपनी महारत हासिल करने वाले रायपुर के राजा तालाब निवासी विवेक भोंसले, जो बचपन से ही दिव्यांग हैं, उनको जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर उन्होंने वाद्य यंत्र खरीदने के लिए बिना देर किए 15,000 रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा, जिससे विवेक का हौसला बढ़ने के साथ ही अब उसके लिए संगीत का सफर आसान हुआ. मुख्यमंत्री जनदर्शन प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय का साप्ताहिक कार्यक्रम है जिसमें आम लोगों की समस्या और उनके निराकरण की जानकारी पोर्टल में अपलोड की जाती है ताकि लोगों को यह पता लग सके कि उसकी शिकायत पर क्या एक्शन लिया जा रहा है..मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम जहां आवेदनकर्ता सीधे सीएम विष्णुदेव साय से अपनी शिकायत कर सकते हैं, वहीं सीएम भी यही कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या सुनी जा सके.

कैंसर पीड़ित का किया आर्थिक मदद

जनदर्शन कार्यक्रम में संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास पहुंचने वाले हर व्यक्ति को यथासंभव राहत मिलती ही है. इस कार्यक्रम में आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंची अंजुम को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का चेक मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से देकर इस बात को पुख़्ता किया कि उनको सबका कितना ख़याल है. कैंसर पीड़ित मो. आदिल जाफरी की बहन अंजुम ने जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके भाई का निःशुल्क इलाज राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में चल रहा है..अंजुम ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.. उन्होंने अन्य जरूरी खर्चों के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें जनदर्शन के
दौरान 20 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया.. मुख्यमंत्री साय के द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने से मो. आदिल की बहन और परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया.,

बच्ची के इलाज के लिए सीएम ने दिए निर्देश

जनदर्शन सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, यह संवेदनशीलता, अपनेपन, दुलार, ख्याल और उम्मीद की एक ज़िंदा तस्वीर है.. किसी के समस्या सुनना एक बात है और अपनी निजी समस्या की तरह उसका निदान ढूँढना बिलकुल दूसरी बात.. हर बार जनदर्शन में पहुँचे लोग न सिर्फ अपनी परेशानियों का समाधान लेकर लौटते हैं, बल्कि अपने मुखिया के प्रति अटूट विश्वास के साथ एक बेहतर कल की नई उम्मीद पाए हैं.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में भाटापारा से आये निराला गुप्ता और विद्या गुप्ता ने अपनी 4 वर्षीय पुत्री नित्या गुप्ता की इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई.. नित्या बचपन से ही ना बोल सकती है और ना सुन सकती है.. नित्या गुप्ता के माता-पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, बच्ची के इलाज में काफी खर्च हो गया है अब हमारी सामर्थ्य नहीं बची है..जनदर्शन में नित्या गुप्ता के आवेदन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्ची की समुचित इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए.. नित्या की माता विद्या गुप्ता ने मुख्यमंत्री का जनदर्शन में आभार व्यक्त की..उन्होंने कहा कि मैं बच्ची का लंबे समय से चल रहे इलाज से बहुत परेशान हो गयी थी और हिम्मत हार चुकी थी ,अब मुख्यमंत्री से मिलने के बाद नई उम्मीद मिली है.

जीवन में बड़ा बदला महसूस कर रहे लोग

प्रत्येक गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में होने वाला जनदर्शन कुछ ख़ास ही होता है इस दिन सीएम निवास लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला करने और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने वाला ओपन हाउस बन जाता है. मुख्यमंत्री जनदर्शन दुःख और तकलीफ में डूबे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए किसी उम्मीद की किरण से कम नहीं। जनदर्शन के दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव
साय लोगों की समस्याओं को सिर्फ सुनते ही नहीं, बल्कि दिल से महसूस करते हैं. यहां आने वाले लोग न सिर्फ राहत पाते हैं बल्कि अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव भी महसूस करते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक