लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पावन पर्व पर उपहार स्वरूप बुधवार को जनपद लखनऊ से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत 1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो लोकमंगल की कामना के साथ सबके हित के बारे में सोचती है. आज उत्तर प्रदेश सरकार अंत्योदय लक्ष्य के साथ बिना भेदभाव हर पात्र नागरिक को लोक-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर के नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही, लाभार्थियों को वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार का तोहफाः सर्किल रेट तय करने के नियम में होगा बदलाव, आम लोग बिना किसी मदद के अपनी संपत्ति की करा सकेंगे रजिस्ट्री
सीएम ने कहा कि लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ जरूरतमंदों, गरीबों एवं वंचितों को उपलब्ध करवाए और जब अच्छी सरकार आती है तो लोकमंगल की कामना के साथ सबके हित के बारे में सोचती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें