रायपुर। गर्मी में पक्षियों को दाने-पानी की समस्या न हो इसके लिए इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को रायपुर के आक्सीजोन में लोगों को सकोरा और दाना का वितरण किया. इसके साथ ही लोगों से पक्षियों के लिये प्रतिदिन दाना-पानी रखने का अनुरोध किया गया.

मार्निंग वाक में आए लोगों ने संस्था की इस पहल का स्वागत किया. इसके साथ लोगों ने आश्वस्त किया कि वे प्रतिदिन अपने निवास स्थान, कार्यालय में सकोरा और दाना रखेंगे. ज्ञात हो कि शहरों में पेड़ों की कमी और बढ़ते तापमान के कारण पक्षियों के जीवन पर संकट आ गया है, पक्षियों को इस संकट से बचाने के लिये यह जरूरी है कि हम सब उनके लिये उपयुक्त वातावरण बनाने में अपना सहयोग दें. इसी क्रम में यह सकोरा वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. समाज के सहयोग से आगे भी शहर के अन्य स्थानों पर यह वितरण कार्यक्रम किया जाएगा.

सकोरा वितरण कार्यक्रम में गणेश यादव, डॉ. लता मिश्रा, डॉ. रचना दुबे, ज्योत्सना वर्मा, ज्योति मिश्रा, एसएन वर्मा, प्रथम, लालेश सावरकर, विधान, धानी, नरेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें