दिल्ली। बोर्ड परीक्षा अपने आप में बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती है। अब बच्चों की प्रतिभा का मान रखने के लिए झारखंड सरकार ने बोर्ड परीक्षा के टापर्स को कार देने का ऐलान किया है।

झारखंड सरकार ने राज्य के लाखों छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी अनोखी पहल की है। सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऐलान किया है कि इस बार झारखंड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के टॉपर्स को सरकार मारूति ऑल्टो कार देगी। 23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर टापर्स को सरकार ये गिफ्ट देगी।

गौरतलब है कि झारखंड बोर्ड ने जुलाई में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था लेकिन उस समय टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की गई थी लेकिन राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने टॉपर्स को कार देने की घोषणा उसी वक्त कर दी थी। अब शिक्षा मंत्री दोनों परीक्षाओं के 29 स्टेट टॉपर्स को ऑल्टो कार देकर सम्मानित करेंगे। सरकार झारखंड बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाएगी।