दिल्ली। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तेलंगाना सरकार ने सराहनीय पहल की है। जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, तेलंगाना राज्य सरकार ने राज्य की सभी महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अवकाश घोषित किया है। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार ने आठ मार्च को राज्य की सभी महिला कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित किया है। तेलंगाना देश का पहला ऐसा राज्य बना है जिसने ये पहल की है। राज्य सरकार के इस फैसले की काफी तारीफ की जा रही है।
इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य की सभी महिलाओं को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई सफलता का जश्न मनाने का शानदार अवसर है। तेलंगाना में भी इस मौके पर कई आयोजन किए जाएंगे और महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।