दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेहद सक्रियता के साथ कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। अब सरकार ने एक साहसिक और शानदार फैसला लेकर कोरोना फाइटर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में जुटे कोरोना फाइटर्स यानि डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के लिए जिला प्रशासन ने फाइव स्टार होटलों का अधिग्रहण किया है। इन होटलों में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन किया जाएगा। इतना ही नहीं अपनी ड्यूटी रोस्टर पूरा करने के बाद आराम के लिए इन कोरोना फाइटर्स को आराम देने के लिए फाइव स्टार होटलों में ठहराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के पांच सितारा होटल हयात, फेयरडील, पिकाडीली और लेमन ट्री का अधिग्रहण किया है।
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोनावायरस से लड़ाई में जुटे डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ काम के बाद क्वारंटाइन के लिए इन होटलों में रूकेंगे। इन सभी कोरोना फाइटर्स को बेहतरीन सुविधाएं देने व क्वारेंटाइन करने के लिए शहर के चार नामी फाइव स्टार होटलों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण किया है। ड्यूटी के बाद सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था इन होटलों में की गई है।