दिल्ली। इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली सरकार ने कोरोना की लड़ाई में फ्रंट पर जुटे योद्धाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया है।
कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बहुत छोटे पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। इस बार छत्रसाल स्टेडियम की बजाय दिल्ली सचिवालय में ही सरकार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित करेगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस बार खासतौर पर कोरोना योद्धा जैसे सफाई कर्मचारी, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिस और प्लाज्मा डोनेट करने वाले मरीजों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा और इन्हें सम्मानित किया जाएगा।
खास बात ये है कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आने के लिए इन्हें बकायदा निमंत्रण दिया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से सिर्फ 100 प्रमुख लोगों को ही सरकार की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। सरकार बेहद छोटे स्तर पर ये कार्यक्रम करेगी।