नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अच्छे कल के निर्माण के लिए एक अच्छी पहल जिला प्रशासन ने की है. लोगों को घर-घर पौधे लगाने की अपील की गई. जिला प्रशासन ने लोगों को पौधें भी दिए. पहले ही दिन आम जनता के बीच 3.50 लाख पौधे बांटे गए.

प्रशासन की ये मंशा है कि लोग पौंधे स्वयं लगाएं और उसकी देखभाल भी करे, ताकि लोगों के अंदर पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा हो. बता दें इससे पहले भी वृक्षारोपण के कई अभियान होते आए, जिसके तहत लोगों को पौधे बांटे जाते थे पर इस बार जिला प्रशासन के प्रयास से इस पहल को शासन तंत्र से दूर रख कर लोगों को वृक्षारोपण में शामिल किया है, ताकि व्यक्ति स्वयं व्यक्तिगत रूप से वृक्षारोपण करें.

पौधे लगाने व देखभाल करने की टिप्स भी दे रहे
जिला प्रशासन का अगला टारगेट नगरीय क्षेत्रों में 1 लाख पौधे बांटे जाने का प्रयास है. बता दे कि ये अभियान अभी भी चल रहा है, जिन्हें भी पौधे चाहिए वे नगर निगम या जिला प्रशासन से पौधे प्राप्त कर सकते हैं. इस अभियान में लोगों को खास तौर पर पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने की टिप्स भी दी जा रही है. पौधों में फलदार और सब्जियों के पौधे हैं.

देखें वीडियो –