दिल्ली। इन दिनों पूरा देश कोरोना के कहर से परेशान है। राज्य सरकारें अपने अपने तरीके से इससे निपटने में लगी हैं। इस बीच कोलकाता की एक मस्जिद चर्चा में आ गई है।
दरअसल, कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में स्थित एक मस्जिद ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अपने परिसर का एक हिस्सा प्रशासन को दे दिया। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है क्योंकि प्रशासन को इस इलाके में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जगह ही नहीं मिल रही थी। इतना ही नहीं मस्जिद प्रशासन ने कहा वो जगह की कमी पड़ने पर मस्जिद खाली कर देगा।
क़ोलकाता में मस्जिद प्रशासन के इस कदम से कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए जगह की कमी का सामना कर रहे नगर निगम को काफी राहत मिली है। शहर की बंगाली बाजार मस्जिद के इमाम मौलाना क़ारी मोहम्मद मुस्लिम रजवी ने कहा कि मस्जिद कमेटी ने क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों के लिए इमारत की तीसरी मंजिल को खोलने का फैसला किया है। अगर नगर निगम को आगे भी जगह की कमी हुई तो हम उसकी भी व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं।