लक्ष्मीकांत बंसोड,बालोद। इस गणतंत्र दिवस पर गुंडरदेही के बस स्टैंड में कौमी एकता मंच के युवाओं द्वारा एक अनूठे समारोह का आयोजन किया गया. जिसके जरिए यहां के युवाओं ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के साथ-साथ अच्छाई की राह पर चलने और सच्चाई का साथ देने की भी नसीहत दी. दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत माने जाने वाले लोगों की तलाश कर उन्हें इस मंच पर कौमी एकता मंच के युवाओं ने सम्मानित किया. लगभग 5 साल से मंच इस तरह का आयोजन करता आ रहा है ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना बनी रहे और अच्छे लोगों की कदर भी होती रहे ताकि दूसरे उनसे प्रेरित होकर अपना जीवन संवार सकें. जिलेभर से अलग-अलग इलाकों से मंच के युवाओं ने ऐसी शख्सियत को तलाश कर सामने था जो दूसरों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा स्रोत हैं तो वहीं शहर की प्रतिभाओं को भी नवाजा गया हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे लोगों को एक मंच पर लाकर युवाओं ने उन्हें सम्मानित किया.

पैरी के दिनेश की शहादत को किया याद

गणतंत्र दिवस पर “एक शाम शहीदों के नाम” थीम पर हुए इस कार्यक्रम पैरी के शहीद दिनेश ठाकुर के परिजनों का सम्मान किया गया. शहर में इस वीर जवान की शहादत को याद किया। जो पिछले साल ही हमारे बीच से चले गए। इनके अलावा शहीद तीवर साहू व यश कुमार साहू के परिजनों का भी सम्मान किया गया। आयोजन के अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधायक राजेन्द्र राय, पदम् श्री शमशाद बेगम, राजेंद्र अग्रवाल, प्रमोद जैन थे। पाररास (बालोद) की सांस्कृतिक लोक कला संस्था अछरा की प्रस्तुति भी चलती रही। जिसमें देशभक्ति व छग की पारंपरिक गीतों के जरिए कलाकारों ने समा बांधा। इधर दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक गौ करुणा पर प्राचीन डाक टिकट व सिक्कों की 36 वी प्रदर्शनी तेजकरण जैन ने लगाई थी।

इनका हुआ सम्मान

डॉ संजीव ग्लैड- आपातकालीन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण उनका सम्मान किया गया। आधी रात हो चाहे कितने भी बजे हो वे इलाज करने आते ही हैं।

रोहित मालेकर – गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित को शहर सहित ब्लॉक में कानून व्यवस्था मजबूत रखने सहित लोगों में पुलिस के प्रति नजरिया बदलने व साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने के लिए सम्मानित किया गया।

तेजकरण जैन – राजनांदगांव के तेजकरण जैन ने गौ करुणा अभियान के जरिए प्राचीन डाक टिकट व नोटों के जरिए गौमाता के संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई थी। जिसके जरिए वे लगातार लोगों में गौ माता के प्रति करुणा भाव जगाने का प्रयास कर रहे हैं।

दीपक यादव – जगन्नाथपुर में दिवाली के समय बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ थीम पर हर घर 5-5 दीपक बांटकर रोशन करवाने पर इनका सम्मान हुआ। उन्होंने समाज में बेटी- बेटा के प्रति फर्क दूर करने का प्रयास किया। यादव परिवार ने परिवार में बेटी के जन्मदिन पर पहले प्रवेश पर पूजा करवाई थी। वही नामकरण संस्कार पर कार्ड को भी बेटी की ओर से जारी करके लोगों को न्योता दिया गया था।

भोज साहू – जिले में पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाने जाने वाले भोज साहू देवरी निवासी को उनकी 9 साल से जारी पर्यावरण संरक्षण पहल के लिए सम्मानित किया गया। वे गुंडरदेही ब्लॉक के कुछ गांव में सैनिकों की याद में गार्डन भी बनवा रहे हैं ताकि हर साल राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों की याद में लगाए गए उन पौधों का संरक्षण होता रहे और हर राष्ट्रीय पर्व पर शहीद के परिवार और जो भी उन्हें मानते हैं वहां एक-एक पौधा लगाकर गार्डन का विस्तार करें।

इनका भी हुआ सम्मान

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमलता सोनकर सहित अन्य पार्षदों का सम्मान हुआ। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के लिए परस साहू, प्रतिभावान छात्रा में गेट एग्जाम में देश में 67 वे रैंक लाने वाली छात्रा प्राजक्ता टावरी, छोटे पर्दे पर उभरते कलाकार मोहित चांडक का भी सम्मान हुआ। इस दौरान कौमी एकता मंच के संस्थापक सदस्य मुबारक अली, रिंकू गुप्ता, विनय गुप्ता, समीर खान, पंकज गुप्ता, सोनू शर्मा, नईम कुरैशी, प्रशांत श्रीवास्तव, उत्सव जैन, गोलू बक्स, शेखर यादव, सुरेश यादव व अन्य मौजूद रहे।