रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला प्रशासन ने विशेष पहल की शुरुआत की है. कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और “WE THE PEOPLE” संस्थान की पहल पर बिलासपुर-दुर्ग जिले में फंसे जशपुर के लोगों के लिए एक दिवसीय विशेष बस का संचालन किया जा रहा है. इससे पहले रायपुर में फंसे लोगों के लिए बस चलाया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक यह विशेष बस की सुविधा बुधवार 20 मई को रहेगी. बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड और दुर्ग के जयन्ती स्टेडियम ग्राउंड सिविक सेंटर भिलाई से सुबह 9 बजे बस रवाना होगी. इन दो जिलों में यदि जशपुर जिले के जितने भी लोग फंसे हैं, तो कोरोना कंट्रोल रूम जशपुर फोन नंबर- 82782 22222 पर संपर्क कर सकते हैं. इस बस का स्टॉपेज पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर के लिए रहेगा.
बिलासपुर और दुर्ग में फंसे जशपुर जिले के निवासी अपनी जानकारी ऊपर दिए गए संपर्क नंबर में व्हाट्सअप के माध्यम से प्रेषित कर पंजीयन करवा सकते है. इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु, जशपुर जिले का पूर्ण पता और वर्तमान बिलासपुर/दुर्ग जिले का पता देना जरूरी है.