Suryoday Small Finance Bank. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने एक से पांच साल की दो करोड़ रुपये की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 49 से 160 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक बयान में कहा कि नई ब्याज दरें 5 मई से प्रभावी हो गई हैं. बैंक एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंकों का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 999 दिन और पांच साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहा है. ब्याज दरों में बदलाव के बाद बैंक आम जनता को एफडी पर 4.00 फीसदी से 9.10 फीसदी के बीच ब्याज की पेशकश कर रहा है. बैंक सात साल से 10 साल की अवधि के लिए दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है.

मार्च में भी बढ़ा था रेट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इससे पहले मार्च 2023 में अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था. तब बैंक ने पांच से 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दरों में 75 से 125 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी.

इसके अलावा बैंक ने बचत खाते पर भी ब्याज में 200 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. SSFB अपने बचत खाता ग्राहकों को 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के स्लैब में 7 फीसदी तक की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है.

ये बैंक तगड़ा ब्याज भी दे रहे हैं

SSFB के अलावा, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए 1,001 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर 9.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, अन्य के लिए बैंक इतनी ही अवधि की एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 700 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, अन्य के लिए इसी अवधि की जमा पर ब्याज दर 8.25 फीसदी तय की गई है.

पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी की थी. इसी के चलते बैंकों ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था. चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक ने अभी तक रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है.