बलौदाबाजार. कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज जिला मुख्यालय जिले के विभिन्न गावों एवं नगरों में गुड मार्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 6 बजे गुड मार्निंग बलौदाबाजार कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का संदेश देने कलेक्टर डोमन सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बच्चों के संग दौड़ लगाए.
कार्यक्रम में जुम्बा, हास्य योग एवं खेलों की धूम रही, जिमसें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने स्लो बाइक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिमसें लोगों के उत्साह वर्धन करने कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल ने भी स्वयं स्लो बाइक चलाकर प्रतियोगिता में शामिल हुए.
स्पर्धा में धीमी बाइक चलाकर प्रतीक ने मारी बाजी
प्रतियोगिता में प्रतीक कुर्रे ने सबसे धीमी बाइक चलाकर बाजी मारी. इसी तरह दूसरे क्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रीति बंछोर एवं तृतीय स्थान पर डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा एवं कैलाश जायसवाल संयुक्त रूप रहे. इस दौरान कुछ दिनों पूर्व तमिलनाडु में 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान आए 85 वर्षीय ग्राम आमाकोनी निवासी सरजू प्रसाद साहू को भी टीशर्ट एवं स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित किया गया. लोग सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी भी लेते रहे.
बच्चों ने स्किपिंग रोप भी किया
कार्यक्रम में कुछ बच्चों ने स्किपिंग रोप भी किया. सभी बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं सभी ने मिलकर जुंबा का आनंद लिया. सभी मिलकर एक साथ जुंबा किया. राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक