दिल्ली। पूरी दुनियाभर में कोरोनावायरस को लेकर खौफ फैला है। देश में भी इस महामारी के चलते अफरातफरी का आलम है। ऐसे में दुनिया की प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की रिसर्च राहतभरी खबर लेकर आई है।

अमेरिका की मशहूर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानि एमआईटी ने अपने एक रिसर्च में उम्मीद जताई है कि जैसे धूप और गर्मी बढ़ेगी। वैसे वैस कोरोना का प्रकोप भी कम होगा। संस्था ने कोरोना वायरस के पनपने की स्थितियों का अध्ययन करने के बाद ये निष्कर्ष निकाला है। संस्था की रिसर्च के मुताबिक तापमान बढ़ने से मौसम अगर गरम और नमी भरा होगा तो वायरस फैलने की संभावनाएं काफी कम हो जाएंंगी। ये कोरोनावायरस से पीड़ित देशों के लिए राहतभरी खबर है।

एमआईटी ने रिसर्च में बताया कि जिन देशों में पारा 17 डिग्री से ऊपर और नमी 9 ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा रही है, वहां कोरोना के मामले केवल छह फीसदी ही दर्ज हुए हैं। इस तरह से एमआईटी की ये रिसर्च भारत व गर्म देशों के लिए राहत भरी है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से लगातार पारा चढ़ने और गर्म मौसम होने की संभावना जताई है। जिसके चलते कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।