लखनऊ. जनेश्वर मिश्र पार्क में टहलने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब शाम 7 बजे के बाद यहां निशुल्क प्रवेश मिलेगा. हालांकि यह छूट वहां के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए है. इसके लिए उनको एलडीए कार्यालय जाकर पास बनवाना होगा.

बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया के सबसे बड़े गार्डन है. स्थानीय लोगों को शाम सात बजे के बाद मुफ्त एंट्री मिल सकेगी. इसके लिए उन्हें पार्क में स्थित कार्यालय से अपना पास बनवाना होगा. एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए यह आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में रात 8:00 बजे तक पार्क में प्रवेश के लिए टिकट लगता है. पार्क में टहलने आने वाले स्थानीय लोगों के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य होता है. लेकिन, अब एलडीए उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के लिए शाम 7:00 बजे के बाद पार्क में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है. पास बनवाने के लिए गोमती नगर स्थित ऑफिस में अपने स्थानीय पते का दस्तावेज दिखाना होगा.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के पहले मेगा टेक्सटाइल पार्क में मिलेगा 1 लाख लोगों को रोजगार, 1 हजार एकड़ जमीन चिन्हित

जानकारी के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क भारत के लखनऊ में गोमती नगर में संचालित एक शहरी पार्क है. जनेश्वर मिश्र पार्क को अखिलेश सरकार ने बनवाया था. इसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है. यह समाजवादी पार्टी के दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था. इस पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को शहर की आम जनता के लिए किया गया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक