रायपुर. समय से पहले ही मानसून छत्तीसगढ़ पहुँच चूका है. मौसम विभाग से अभी-अभी जानकारी मिली है कि मानसून केरल से होते हुए बैलाडीला पहुँच चूका है. मानसून बैलाडीला से बढ़ते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे मैदानी क्षेत्र में फ़ैल जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि आज छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र यानि बस्तर संभाग के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाडा, बीजापुर, कोंडागांव, जगदलपुर व अन्य जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.

साथ ही आसपास के कई जिलों में तेज आँधी भी चल सकती है. मैदानी क्षेत्र के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी. बता दें कि राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में प्री मानसून का असर दिख रहा है. गुरूवार देत रात राजधानी में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने 9 से 11 जून के बीच प्रदेश में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जताई थी.

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ी. प्री-मॉनसून एक्टिविटी से ही पूरा प्रदेश सराबोर है बीती रात कोरबा के कटघोरा और कबीरधाम जिले के पंडरिया में तेज बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ से मॉनसून की एंट्री होने की संभावनाएं है. इससे वहां तो तेज बारीश होगी ही लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और बिलासपुर संभाग में इसका ज्यादा असर होगा. यहां मॉनसून की शुरूआत में ही हैवी रेन फॉल की संभावना जताई जा रही है.