Bihar News: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अब अच्छी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक सीएम की बैठक के बाद काम में तेजी आ गई है. अधिकारी लगातार निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं. चहारदीवारी के निर्माण में और अधिक तेजी आ गई है.
‘निर्माण कार्यों में नहीं हो विलंब’
दरअसल, पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के साथ-साथ एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के एलाइनमेंट कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को अविलंब चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं हो.
त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश
इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क को एलाइनमेंट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमिका के पिता ने कराया था BF का मर्डर, 2 महीने बाद हत्याकांड का खुलासा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें