भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के घर खुशखबरी आई है. खबर है कि रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. जिसके बदा अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय हो गया है. पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुमसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को नवजात के साथ दिखाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का बेटा है. फोटो में किसी की फेस नहीं दिखाई गई है. कहा जा रहा है कि नवजात ने जिसकी अंगुली पकड़ी है, वो रोहित और रितिका हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक दोनों ने कुछ भी ऑफिशियली नहीं किया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
रोहित-रितिका की 2105 में हुई थी शादी
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने साल 2015 में शादी किया था. जिसके तीन साल बाद बेटी समायरा के माता पिता बने. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था. बच्चे के जन्म के लिए रोहित ने टीम इंडिया से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे. उनका शुरुआती दो टेस्ट में खेलना तय नहीं था. लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतना अहम
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना बेहद अहम है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा. तभी डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया पहुंच पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक