सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लिए अब राहत भरी खबर आई है. कोरोना के मामले खत्म होते नजर आ रहा हैं. इस कड़ी में दो जिले कोरोना मरीज मुक्त हो चुकी हैं. बीजापुर और सुकमा में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज की तारीख में शून्य है, वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3009 है, इनमें से सबसे ज्यादा 903 रायपुर में हैं.

कोरोना के जंग में एक साथ एक दिन प्रदेश के दो जिला ने कोरोना को धूल चटाया है, सुकमा और बीजापुर जिले ने पहले कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोका फिर जाकर अब कोरोना मरीज मुक्त जिला बन गए हैं. अब तक बीजापुर में 4 हजार 1 सौ 16 मरीज चिन्हित हुए हैं, जिसमें से 2419 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए तो वहीं होम आईसोलेशन से 1669 मरीज कोरोना के जंग जीते. इस तरह 4088 लोगों ने कोरोना को मात दी, वहीं 28 लोग कोरोना के जंग में हारे हैं.

सुकमा की बात करें तो अब तक 4014 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 4004 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इनमें से 2341 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं, तो वहीं होम आईसोलेशन में 1663 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके अलावा अब तक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.