स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है, जहां आज मैच का चौथा दिन है। और यहां से आज टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ सकती है। क्योंकि मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।
टीम इंडिया ने दिया 521 का टारगेट
नॉटिंघम टेस्ट मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम मजबूत पोजिशन पर है, पहले इंडियन बल्लेबाजों ने पहली पारी में 300 पार का स्कोर बनाया, और फिर बाद में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सस्ते में समेट कर टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाई और अब दूसरी पारी में भी इंडियन बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाकर एक बड़ा टारगेट सेट कर दिया, जो इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है।
टीम इंडिया ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रन का टारगेट रखा है, जो इतना आसान नहीं होगा, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 352 रन 7 विकेट पर पारी घोषित कर दी और पहली पारी में 168 रन की मिली बढ़त के आधार पर 521 रन का टारगेट सेट किया। दूसरी पारी में इंडियन बल्लेबाजों में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली, कोहली ने 103 रन बनाए अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए, हार्दिक पंड्या 52 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे, पंड्या ने अपनी इस छोटी पारी में 7 चौके और 1 सिक्सर लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने 72 रन बनाए, धवन 44, लोकेश राहुल 36, अजिंक्या रहाणे 29 और रिषभ पंत 1 रन ही बना सके।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी
दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों ने हावी नहीं होने दिया, और एक बड़ा स्कोर बनाया, दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद 3 विकेट, बेन स्टोक्स 2 विकेट, एंडरसन और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं कुक और जेनिंग्स अभी नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
मिल सकती है अच्छी खबर
नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत पोजिशन पर है, जहां से टीम इंडिया को अच्छी खबर मिल सकती है, क्योंकि पहली पारी में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस तरह की गेंदबाजी की थी, जिसे इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ नहीं पाए थे और इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर ही ढेर हो गई थी और अब तो पिच पर दो बार टीम इंडिया बल्लेबाजी कर चुकी है, एक बार इंग्लैंड बल्लेबाजी कर चुकी है, मतलब पिच पूरी तरह से टूट चुकी है और गेंदबाजों को मदद करेगी जहां बल्लेबाजों के लिए बड़ी पारी खेलना आसान नहीं होगा और मैच में अभी दो दिन बाकी है, और टीम इंडिया के पास भी एक अच्छी गेंदबाजी अटैक है जिसका सामना करना इंग्लैंड के लिए इतना आसान नहीं होगा, मतलब साफ है आज नॉटिंघम से अच्छी खबर आ सकती है।