कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के साहित्य भवन में आयुष्मान वय वंदना योजना को लेकर 70 पार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार संपूर्ण आयुष्मान योजना चल रही है. 

‘आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू’

विशेष कर बिहार में लोगों को अच्छा लाभ मिल रहा है, जो नई योजना आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू हुई है, जिसमें 70 वर्ष के ऊपर वाले को आयुष्मान की सुविधा दी जा रही है. 2 लाख तक प्रति वर्ष सुविधा दी जा रही है, वैसे साहित्यकार को और विद्वान जनों को यहां पर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके. इस योजना का प्रचार प्रसार भी हो रहा है. बिहार सरकार 10 दिसंबर तक इस योजना को प्रगति पर लाने के लिए प्रचार प्रसार करवा रही है.

‘पीछे से कांग्रेस बैठे रहती है’

वहीं, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर ममता बनर्जी के द्वारा सवाल उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा इंडिया गठबंधन का यह हाल हैं. गार्ड के बोगी में कोई और बैठा हुआ है और इंजन की बोगी में कोई और बैठा हुआ है, जैसे ही कोई इंजन की बोगी में ड्राइव बैठना चाहता है, तो डब्बा में जो बैठा रहता है. वह लाल झंडा दिखा देता है. वही हाल इंडिया गठबंधन का है, जब कोई आगे बढ़ता है, तो पीछे से कांग्रेस बैठे रहती है. लाल झंडा दिखा देती है और गाड़ी रुक जाता है, फिर कांग्रेस ने लाल झंडा दिखा दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन के बदले नौकरी देने वाले लोग युवाओं के हितैषी नहीं- मंत्री नितिन नवीन