अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport)1 अप्रैल से अब 24 घंटे खुला रहेगा। एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स कंपनियों (airlines companies) के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकेगी। अथॉरिटी को यहां किए गए इंतजामों की फाइनल रिपोर्ट भेज दी गई है, जल्द ही अप्रूवल मिलेगा। इंडिगो और एअर इंडिया (Indigo and Air India) के अलावा फ्लाय बिग अलाइंस एयर भी बंद फ्लाइट्स अलसुबह के शेड्यूल (schedule)में फिर शुरू कर सकती हैं।

Read More: Big Breaking: MP में आज सुबह से ही फिर पेपर लीक गिरोह एक्टिव, टेलीग्राम ग्रुप पर केमिस्ट्री का पेपर वायरल

वर्तमान में राजा भोज एयरपोर्ट रात 11 बजे बंद हो जाता है। आखिरी फ्लाइट करीब 9.30 बजे रवाना हो जाती है। औसतन 26 फ्लाइट्स का संचालन यहां से हो रहा है। सप्ताह में तीन दिन यह संख्या 28 तक पहुंच जाती है। जयपुर फ्लाइट शुरू होने पर यह संख्या 30 हो जाएगी, वहीं इंडिगो की भोपाल-रायपुर फ्लाइट 27 मार्च से रोज चलेगी।

Read More: प्रधानमंत्री की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातः धार जिले में “पीएम मित्र” मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, मोदी ने खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तमिलनाडु जाएंगे, भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव, राजधानी में प्रस्‍फुटन समितियों और स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ, पूर्व CM कमलनाथ महू और खरगोन जाएंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus