शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी का बड़ा तोहफा मिला है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल से रीवा एयरपोर्ट के बीच ‘फ्लाई बिग’ की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।यह सेवा न केवल विंध्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए समय की बचत करेगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।  

यात्रा शेड्यूल और किराया

भोपाल से रीवा उड़ान (S9-514)

संचालित दिन: मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार।
समय: भोपाल से प्रस्थान 8:15 बजे, रीवा आगमन 10:20 बजे।

रीवा से भोपाल उड़ान (S9-515)

संचालित दिन: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, और गुरुवार।
समय: रीवा से प्रस्थान 1:40 बजे, भोपाल आगमन 3:45 बजे।

उपमुख्यमंत्री ने भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर फ्लाइट सेवा के उद्घाटन के दौरान यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपकर उनकी खुशी में शामिल हुए। इस अवसर पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा और विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक रामजी अवस्थी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m