दिल्ली. Apple अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आ रहा है. कुछ ही दिनों में Apple के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे. इसी हफ्ते Apple iPhone 13 सीरीज समेत कई सारे नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से लोग Apple के लेटेसेट वर्सन का इंतजार कर रहे हैं. लॉन्चिंग के कुछ दिनों पहले भी iPhone 13 को लेकर खबरें रही हैं. हाल ही में iPhone 13 सीरीज के रंगों और मेमोरी के वेरीएन्ट्स को लेकर एक नई खबर सामने आई है.
कहां से आई ये खबर
मीडिया ने iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max किन रंगों में मिल सकते हैं और उनके स्टोरेज वेरीएन्ट्स क्या-क्या हो सकते हैं, उसके बारे में एक सूची जारी की थी. तो चलिए देखें कि इनके हिसाब से iPhone 13 के मॉडल्स के रंग और स्टोरेज फीचर्स क्या हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे के भीतर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड…
iPhone 13 Mini और iPhone 13
iPhone 13 Mini के रंगों में iPhone 12 Mini की तरह इसे भी कुल 6 रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. इसे रेड के साथ-साथ ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है. स्टोरेज की बात करें तो Apple अपने इस मॉडल को दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स में लॉन्च कर सकता है, एक 128GB और दूसरा 256GB.
iPhone 13 भी iPhone 13 Mini की ही तरह 6 रंगों और दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स में उपलब्ध हो सकता है. खबरों की मानें तो इस बार Apple ने 64GB वाले मॉडल को अपनी लिस्ट से बिल्कुल गायब कर दिया है.
Read More – Political Crises Deepen in State; Vedram Manhare to Quit Congress
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max
वहीं, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, दोनों को ही ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रान्ज, इन चार रंगों में जारी होगा. स्टोरेज की बात करें तो iPhone 13 Pro 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आएगा और iPhone 13 Pro Max के दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स 256GB और 512GB के होंगे. यहां भी, लीक हुई खबरों के विपरीत 1TB की मेमोरी वाले वर्जन का कोई जिक्र नहीं है.
ऐसा माना जा रहा है कि Apple iPhone 13 सीरीज का ढांचा छोटा होगा, बैटरी बड़ी होंगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी बेहतर होगा. साथ ही, ये फोन्स A15 के दमदार प्रोसेसर पर काम करेंगे. खैर, कुछ ही दिनों में इन फोन्स के सभी फीचर्स पर से पर्दा हट जाएगा और आधिकारिक रूप से सारी जानकारी सामने आ जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक