स्पोर्ट्स डेस्क. अभी हाल ही में हुए बॉल टेंपरिंग कांड ने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया. जिससे उबरते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम अब साउथ अफ्रीका में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. तो वहीं भारत में ऑस्ट्रेलियन महिला टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही थी. जहां आज इस टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिकॉर्ड के साथ जीत हासिल की, जो इस माहौल में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है.
फाइनल में इंग्लैंड को हराया
टी-20 ट्राई सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम शामिल थी. जिसमें भारतीय टीम पहले ही हारकर बाहर हो चुकी थी और फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 57 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए. जो महिला इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. ये एक रिकॉर्ड है. इस दौरान कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 88 रन की नाबाद पारी खेली.
57 रन से हार गया इंग्लैंड
210 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और टीम को 57 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया का खिताब पर कब्जा
इस जीत के साथ ही टी-20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपना कब्जा जमा लिया.। अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेंपरिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलियन महिला टीम का खिताब जीतना, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है.