नई दिल्ली . दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. किडनी रोग से पीड़ित बच्चों को डायलिसिस के लिए अब दूसरे अस्पतालों में रेफर नहीं करना पड़ेगा.

अस्पताल इसी सप्ताह से बच्चों के लिए एक डायलिसिस इकाई शुरू करने जा रहा है. अस्पताल के पुराने नेफ्रोलोजी विभाग में डायलिसिस इकाई की जगह ही नई इकाई शुरू होगी. वहीं, पुरानी डायलिसिस इकाई को नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चलाया जा रहा है. पुरानी जगह पर बच्चों के लिए डायलिसिस इकाई की शुरूआत की जाएगी.

दरअसल, दिल्ली में आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे रेफर किए जाते हैं, जिनकी किडनी फेल होने पर डायलिसिस की जरूरत होती है. इसके लिए अलग विशेषज्ञों की जरूरत होती है. अभी तक कुछ मामलों में तो बच्चों की डायलिसिस सफदरजंग में होती रहती थी, लेकिन कई बार बच्चों को एम्स या कलावती सरन अस्पताल में रेफर किया जाता था. अब सफदरजंग में यह सुविधा शुरू होने पर दिल्ली में बच्चों का डायलिसिस करने वाले तीन सरकारी अस्पताल हो जाएंगे.