अजयारविंद नामदेव, शहडोल। इन दिनों भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बुखार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के तर्ज पर शहडोल में एक T20 क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में शहडोल डिवीजन के अलावा मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों के भी क्रिकेटर शामिल होंगे। इसके साथ ही कुछ रणजी के भी गेस्ट प्लेयर इसमें शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट को युवाओं के लिए बेहतर मौका माना जा रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट में युवाओं को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
शहडोल में T20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है, इसमें दो टीम शहडोल डिवीजन की होगी। जिसमें पूरे डिवीजन से चयनित लड़के शामिल होंगे। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी खेल रहे हिमांशु मंत्री और बोर्ड के कई मैच खेल चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। बाकी टीमों में भी बोर्ड और रणजी ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शहडोल में विगत वर्षों से टूर्नामेंट नहीं हो रहे थे इसके लिए ये एक अच्छी शुरुआत है।
Khandwa News: सरकारी कॉलेज की कंप्यूटर लैब में लगी आग, 40 कंप्यूटर जलकर हुए राख
बतादें कि, फिलहाल इस टूर्नामेंट में पांच टीमों को ही शामिल किया गया है, लेकिन आने वाले समय में 8 टीमों का टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर कराने का प्लान है। इस टूर्नामेंट में जो दो टीम है उसमें टोटल शहडोल संभाग के खिलाड़ी हैं, इसके साथ ही बाकी टीमों में एमपी के खिलाड़ी, कुछ अतिथि प्लेयर, कुछ दूसरे राज्यों के भी खिलाड़ी शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट 25 अप्रैल से शुरू होगा और 5 मई तक चलेगा। जिसमें कुल 21 मैच खेले जाएंगे और 20 मैच लीग चरण के होंगे। टॉप की जो दो टीमें होंगी, उनके बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस आयोजन में युवाओं को अपना क्रिकेट टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक