DELHI: चारों तरफ फैली हरियाली, तालाब में तैरते हंस, रंग-बिरंगे फूल और पक्षियों की मधुर चहचहाहट…अगर आप दिल्ली में किसी इवेंट के लिए ऐसा ही सुकूनभरा और खूबसूरत स्थान तलाश रहे हैं, वह भी किफायती दामों पर, तो अब इंतजार खत्म हो गया है. दिल्लीवासियों के लिए यमुना किनारे एक नया आकर्षक पब्लिक स्पेस तैयार किया गया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आईटीओ के पास स्थित असिता पार्क के हरे-भरे लॉन को सार्वजनिक आयोजनों के लिए खोल दिया है. लोग यहां विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और अन्य आयोजनों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग कर सकेंगे. असिता पार्क को यमुना रिवरफ्रंट से कनेक्ट है. डीडीए ने असिता पार्क में अलग-अलग क्षेत्रफल वाले कई लॉन सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सराय काले खां इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बांसेरा परियोजना के तहत ‘बांसेरा पार्क’ को डेवलप किया है. ये यमुनी नदी के किनारे पर बनाया गया है. बांसेरा परियोजना के बाद डीडीए ने यमुना किनारे स्थित असिता पार्क के लॉन अब सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए खोल दिए हैं. यानि असिता पार्क के हरे-भरे लॉन भी जनता के लिए खुल गए हैं. 40 हजार से 3.3 लाख रुपये तक लॉन का किराया तय किया गया है.
डीडीए के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि दिल्ली के भीतर ही ऐसे सुरक्षित, सुव्यवस्थित और किफायती स्थल विकसित किए जाएं, ताकि लोगों को कार्यक्रमों के लिए शहर के बाहर जाकर भारी किराया ना चुकाना पड़े. इसी सोच के तहत असिता पार्क के विभिन्न लॉन को दैनिक किराए पर बुक करने की अनुमति दी गई है.
कैना लॉन: ₹1.40 लाख (2,860 वर्ग मीटर)
बुद्ध लॉन: ₹1.10 लाख (3,270 वर्ग मीटर)
सूर्या लॉन: ₹40,000 (800 वर्ग मीटर)
कैफे लॉन: ₹1.00 लाख (3,000 वर्ग मीटर)
मेन कॉन्ग्रिगेशन लॉन: ₹2.90 लाख (8,900 वर्ग मीटर)
सर्कुलर लॉन: ₹3.30 लाख (13,720 वर्ग मीटर)
यमुना फ्लड प्लेन्स की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी आयोजनों पर सख्त पर्यावरणीय नियम लागू किए गए हैं. केवल पर्यावरण-अनुकूल अस्थायी टेंट संरचनाओं की अनुमति होगी. इन्हें लगाने और हटाने के लिए अधिकतम तीन दिन का समय दिया जाएगा. विशेष परिस्थितियों में सर्कुलर लॉन का उपयोग अधिकतम पाँच दिनों तक किया जा सकेगा.
दिल्ली के बनसेरा पार्क और सुंदर नर्सरी की तरह असीता पार्क भी काफी खूबसूरत है. यह पार्क केवल आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि आम लोगों के लिए भी पूरी तरह खुला है. लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं, सैर कर सकते हैं और यमुना के किनारे हरियाली का आनंद ले सकते हैं. आम लोगों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि बच्चों के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये तय की गई है. पार्क में कार पार्किंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


