इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को जल्द ही ग्रेटर नोएडा में चार्जिंग की और अधिक सुविधा मिलेगी। शहर में 13 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण इस महीने ही इसके लिए टेंडर जारी करेगा और कंपनियों से प्रस्ताव मांगेगा। नए साल की शुरुआत में ही स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल शहर में तीन चार्जिंग स्टेशन पहले से सक्रिय हैं, और नए स्टेशनों के बनने से ईवी उपयोगकर्ताओं को लंबी दूरी की यात्रा और दैनिक आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शहर में ईवी चार्जिंग नेटवर्क विस्तार की योजना पर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। योजना के प्रथम चरण में सेक्टर अल्फा-टू, जगत फार्म सहित कुल 16 स्थानों को चिन्हित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के सहयोग से सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क परिसर में एक चार्जिंग स्टेशन तथा इंडिया एक्सपो मार्ट क्षेत्र में दो स्टेशन पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण की टीम ने उन शहरों का अध्ययन पूरा कर लिया है जहां ई-चार्जिंग व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है, ताकि ग्रेटर नोएडा में इस मॉडल को और अधिक प्रभावी ढंग से विकसित किया जा सके।

अधिकारी के अनुसार, प्रत्येक ईवी चार्जिंग स्टेशन में तीन चार्जिंग पॉइंट होंगे दो फास्ट और एक स्लो। इन स्टेशनों के निर्माण, रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपी जाएगी। प्राधिकरण ने परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है।

प्रस्तावित मॉडल के तहत प्राधिकरण इच्छुक कंपनी को केवल भूमि उपलब्ध कराएगा, जबकि निर्माण से लेकर संचालन तक का समूचा खर्च कंपनी को वहन करना होगा। बोली प्रक्रिया में सबसे कम चार्जिंग शुल्क प्रस्तावित करने वाली कंपनी को संचालन का अधिकार दिया जाएगा। राजस्व मॉडल के अनुसार, प्रति यूनिट चार्जिंग पर एक रुपये प्राधिकरण को मिलेगा, साथ ही स्टेशन परिसर में विज्ञापन से होने वाली आय का एक हिस्सा भी प्राधिकरण को प्राप्त होगा।

चार्जिंग स्टेशन इन प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे सेक्टर अल्फा-2, जगत फार्म बाजार, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पास, एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी के पास, सेक्टर अल्फा-1 कॉमर्शियल बेल्ट, सेक्टर डेल्टा-1, अंसल प्लाजा मॉल परिसर, सेक्टर गामा-1 स्थित रेरा कार्यालय के पास, नॉलेज पार्क-2 में एनआईईटी कॉलेज के आसपास, इसके अलावा कुछ अन्य स्थान भी प्रस्तावित सूची में शामिल हैं, जहां चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की संभावना जताई गई है।

ई-बसें चलाने की भी तैयारी

ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी भी जोर पकड़ रही है। इसके लिए अलग चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग से जुड़ी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि आने वाले समय में शहर में चार्जिंग स्टेशनों का दायरा और बढ़ाया जाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा “इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सुविधा के लिए शहर में चार्जिंग स्टेशन बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर तीन पॉइंट होंगे और इनका संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक