Instagram यूजर्स के लिए नए फीचर शामिल होने जा रहे हैं. नया अपडेट मिलने के बाद यूजर्स Reels, फीड फोटो, Carousels (स्लाइडिंग फोटो) और स्टोरीज को पहले से ज्यादा बेहतर बना पाएंगे. कंपनी ने यह भी बताया है कि वह क्रिएटर्स के लिए इनसाइट को भी अपडेट करने जा रही है, जिससे वह अपने कंटेंट की परफोर्मेंस को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.

मिलेंगे नए फिल्टर्स

मेटा ने अपने यूजर्स के लिए ऐप में नए फिल्टर पेश किए हैं. इसके अलावा आपको ऐसे अपडेट भी मिल रहे हैं जो यूजर्स को एडिट्ंग नए टूल पाने में मदद कर सकते हैं. ऐप आपको कस्टम स्टिकर बनाने में मदद करने की सुविधा पर काम कर रहा है, जिसके लिए आप अपने डिवाइस के कैमरे या इंस्टाग्राम के फोटो वीडियो को अपडेट कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी जानकारी दी की ये फीचर्स कंपनी के एनीथिंग एआई मॉडल से सिखती है.

Reels के लिए एडिटिंग टूल

Instagram ने बताया कि वह यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है. इसमें वह क्रॉप कर सकेंगे और इंडिविजुअल क्लिप्स को रोटेट कर सकेंगे. साथ ही बताया कि जल्द ही अनडू और रीडू का ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा भी कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.