Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2025 से इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के टॉपर की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है. परीक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी दी गई. दरअसल, परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में तीनों संकाय- विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में प्रथम पांचवें रैंक तक और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम से 10 वें रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की देय पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी.

टॉपर की पुरस्कार राशि हुई दुगनी

  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अब 1 लाख रुपये की जगह 2 लाख रुपये मिलेंगे.
  • द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार की जगह 1.5 लाख रुपये मिलेंगे.
  • तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
  • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में चतुर्थ स्थान से 10 वें तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार की जगह 20 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में चतुर्थ एवं पांचवां स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को 15 हजार की जगह 30 हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी.
  • पहले की तरह मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट 2025 के सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा.

छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ाई गई

वहीं, परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दिए जाने वाले ‘बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति’ की राशि में भी वर्ष 2025 से बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नशा खिलाकर पिकअप वाहन और रुपये लेकर भागे बदमाश, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित काट रहा चक्कर