अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पदोन्नति की राह देख रहे एमपी कैडर के आईपीएस (IPS) के लिए अच्छी खबर है। कल शुक्रवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बड़ी बैठक होगी। बैठक में 31 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर निर्णय होगा।

1998 बैच के तीन आईजी को एडीजी (ADG) 2005 बैच के दो डीआईजी (DIG) को आईजी (IG) 2009 के 13 एसपी (SP) सहित 26 आईपीएस (IPS) अधिकारियों को डीआईजी (DIG) के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने का निर्णय लिया जाएगा।

Read More: MP Morning News: राहुल गांधी की मध्यप्रदेश यात्रा का दूसरा दिन, आज प्रियंका भी पति और बेटे के साथ कदमताल करते नजर आएंगी

कल मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक के बाद मैदानी स्तर पर बड़ा फेरबदल होगा। गृह विभाग ने तबादलों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इस महीने के अंत या दिसम्बर की शुरुआत में एसपी, डीआईजी और आईजी बदले जाएंगे।

Read More: चरित्र शंका को लेकर हत्या: चाय के पतीले और डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, इधर बुजुर्ग का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus