टेलीकॉम कंपनियों ने जब से मोबाइल रिचार्ज को महंगा किया है, कई लोग कन्फ्यूज हैं कि उनके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा. खास यह है कि Jio, Airtel जैसी कंपनियों ने कई पुराने प्लान्स को रिप्लेस करके नए प्लान्स पेश कर दिए हैं. Jio तीन ऐसे प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जिनके साथ ओटीटी के फायदे मिलते हैं. इन प्लान्स को रिचार्ज करके आप Disney+ Hotstar, Zee5 और SonyLIV जैसे ओटीटी का कंटेंट मुफ्त में देख सकते हैं.
Jio के नए प्रीपेड प्लान 329, 949 और 1049 रुपये के हैं. ये अलग-अलग वैलिडिटी, कॉलिंग की सुविधा और खूबियों के साथ आते हैं. तीनों ही प्लान्स में Disney+ Hotstar, SonyLIV और ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए आपको जियो के नए प्लान्स की जानकारी डिटेल में देते हैं.
JiO का 329 रुपये वाला प्लान
Jio अपने नए 329 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. इसमें आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है. इसमें आपको हर दिन 100 पूरी तरह से फ्री मिलते हैं. इस प्लान के अगर ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको जियो सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसी के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउट का भी एक्सेस मिलता है.
Jio का 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio ने 949 रुपये वाले प्लान को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठाया जा सकता है. इस प्लान के तहत रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे. साथ ही Disney+ Hotstar मोबाइल ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है जो कि 3 महीने के लिए वैलिड होगा. 949 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 5G वेलकम ऑफर भी मिल रहा है.
Jio का 1049 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Jio के 1049 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो यह भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा OTT बेनिफिट्स के तौर पर JioTV मोबाइल के माध्यम से SonyLIV और ZEE5 के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठाया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक