दिल्ली मेट्रो से हर रोज लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो भी यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए काम करती है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो द्वारा कल यानी 01 नवंबर को ‘मोमेंटम 2.0 ऐप’ लॉन्च किया गया है. इस ऐप में यात्रियों को डिजिटल लॉकर से लेकर ई-शापिंग जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. आइए जानते हैं कैसे यात्रियों को अधिक सुविधा देगा मोमेंटम 2.0 ऐप.

50 स्टेशनों पर लॉकर में रख सकते हैं सामान

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, Momentum 2.0 ऐप की मदद से मेट्रो के 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर (स्मार्ट बॉक्स) की सुविधा दी जाएगी. आप घर पर नहीं हैं और कोई जरूरी सामान खरीदना है, तो खरीदकर मेट्रो के लॉकर में रखवा सकेंगे. खास यह है कि लॉकर को भी ऐप से ही बुक किया जा सकेगा. लॉकर तभी खुलेगा जब आप अपने फोन में पिन डालेंगे.

वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी

इस एप में सामान की एक विस्तृत शृंखला से सामान चुनने के साथ ही ई-शॉपिंग विकल्प है. यह अनोखा ब्रिक एंड क्लिक स्टोर ग्राहकों को मेट्रो स्टेशनों पर किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की सुविधा प्रदान करेगा. ब्रांड अपने उत्पादों और सेवाओं को रियलिटी टूल्स का विस्तार कर प्रदर्शित कर सकते हैं और यात्री केवल क्यूआर कोड का उपयोग कर अपना पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन हो जाएगी पेमेंट

इस ऐप का विकास करने वाली कंपनी ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशन के संस्थापक अनुराग बाजपेयी ने कहा कि इस ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति निर्धारित स्टेशनों पर एक घंटे से लेकर छह घंटे तक के लिए लॉकर की सेवाएं ले पाएंगे. इसके लिए निर्धारित किराये का भुगतान भी ऐप के जरिये ऑनलाइन ही करना होगा.

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डिजिटल लॉकर सुविधा की तुलना रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली क्लॉक रूम सुविधा से करते हुए कहा कि दोनों में अंतर सिर्फ डिजिटल मंच के इस्तेमाल का ही है. इसके साथ ही यात्री इस ऐप की मदद से 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स’ के जरिये सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी-लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी कर सकते हैं.