HMD Global ने हाल ही में Nokia ब्रैंडिंग को हटा दिया है. कंपनी ने Nokia.com को HMD.com पर रीडायरेक्ट कर दिया है. वहीं, इसका X सोशल मीडिया हैंडल भी @nokiamobile से बदल कर @HMDglobal हो गया है. फिनलैंड की कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके टीजर भी यह जारी कर चुकी है. फोन HMD ब्रैंडिंग के तहत ही लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन अब एक ट्विस्ट इस कहानी में आ गया है. IMEI डेटाबेस में Nokia ब्रैंडेड स्मार्टफोन देखे गए हैं! आईए जानते हैं इस अपडेट के डिटेल्स.
जानिए क्या है नोकिया का नया प्लान
दरअसल, नोकिया अपनी एक नई जर्नी की शुरुआत कर रही है. कंपनी अपने ब्रांडिंग में कुछ बदलाव कर रही है. अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव कर रही है. नोकिया ने कंपनी की रनिंग कॉस्ट को कम करने के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं. मीडिया में कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2024 में नोकिया दुनियाभर में मौजूद अपने स्टाफ में से 10,000 स्टाफ की निकाल सकती है. इसके पीछे नोकिया का मकसद अपनी कंपनी का खर्चा कम करना है.
अब एक नया रिपोर्ट सामने आया है, जिसके मुताबिक नोकिया कंपनी 2024 में 2-4 नहीं बल्कि कुल 17 स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 2024 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने कुछ नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है.
नए मोबाइल्स को लेकर लीक सामने आ चुका है जिसमें एक हैंडसेट का कोडनेम N159V बताया गया था. इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है. इसके प्लास्टिक फ्रेम के साथ काले और सियान कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है. फोन के रियर में लोगो भी HMD का ही होगा. यह लोगो रियर पैनल के ठीक सेंटर में दिया गया है. कंपनी की ओर से इन नए डिवाइसेज को लेकर जल्द ही कोई घोषणा किए जाने की उम्मीद है.