पंजाब से मथुरा वृंदावन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होशियारपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Hoshiarpur-New Delhi Express) को आगरा तक बढ़ा दिया है।

रेलवे ने होशियारपुर-मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगी।


रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में 14012 होशियारपुर से 26 अगस्त को रात में 10:25 मिनट पर चलकर आदमपुर (10.48), जालंधर छावनी(10.54), जालंधर सिटी (11.45), फगवाडा (12.10) , लुधियाना जंक्शन (12.55), चंढ़ीगढ सुबह (3.13), अंबाला छावनी (सुबह 4 बजे), करनाल (4.52), पानीपत जंक्शन होते हुए सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। जहां से 10 मिनट के ठहराव के बाद कोसीकलां सुबह 8 बजकर 50 मिनट, मथुरा जंक्शन 9 बजकर 27 मिनट पर पहुंचकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आगरा छावनी पहुंचेगी।

बता दें कि 26 अगस्त को रात 9 बजे से होशियारपुर स्टेशन पर बिहारी जी का कीर्तन शुरू होगा, वहीं साढ़े 9 बजे से संत महातमा का प्रवचन व 10:25 मिनट पर केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

Good news for passengers traveling from Punjab to Mathura Vrindavan, Hoshiarpur-New Delhi Express extended up to Agra