पंजाब से मथुरा वृंदावन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होशियारपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Hoshiarpur-New Delhi Express) को आगरा तक बढ़ा दिया है।
रेलवे ने होशियारपुर-मथुरा-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार आज से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगी।
रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में 14012 होशियारपुर से 26 अगस्त को रात में 10:25 मिनट पर चलकर आदमपुर (10.48), जालंधर छावनी(10.54), जालंधर सिटी (11.45), फगवाडा (12.10) , लुधियाना जंक्शन (12.55), चंढ़ीगढ सुबह (3.13), अंबाला छावनी (सुबह 4 बजे), करनाल (4.52), पानीपत जंक्शन होते हुए सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। जहां से 10 मिनट के ठहराव के बाद कोसीकलां सुबह 8 बजकर 50 मिनट, मथुरा जंक्शन 9 बजकर 27 मिनट पर पहुंचकर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आगरा छावनी पहुंचेगी।
बता दें कि 26 अगस्त को रात 9 बजे से होशियारपुर स्टेशन पर बिहारी जी का कीर्तन शुरू होगा, वहीं साढ़े 9 बजे से संत महातमा का प्रवचन व 10:25 मिनट पर केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा