लखनऊ. यूपी के आलू किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें भंडारण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य का उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार करवा रहा है जिस पर प्रदेश में स्थित सभी कोल्ड स्टोरेज की लोकेशन, उपलब्ध भंडारण क्षमता, वसूले जाने वाले भण्डारण शुल्क आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.
इस पोर्टल पर जरूरतमंद किसान भंडारण के लिए अपनी बुकिंग भी करवा सकेंगे. यह जानकारी उद्यान निदेशक डा. आर.के. तोमर ने दी है. उन्होंने बताया कि इस साल मार्च के महीने में जब आलू भंडारण का संकट पैदा हुआ था और कीमतें लगातार गिरती जा रही थीं तब मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने ऐसा ही एक अभिनव प्रयोग अपने जिले में किया था जो काफी सफल रहा था और इसके लिए उनकी टीम को पुरस्कार भी मिला था.
इसे भी पढ़ें – Today’s Recipe: सब्जियों के राजा आलू का बनाएं भरता, बच्चों-बड़ों सभी को आएगा खूब पसंद
मुजफ्फरनगर के इस मॉडल को अपनाते हुए राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई. बुधवार को शासन में इसका प्रस्तुतीकरण भी हुआ. प्रदेश में कुल 1995 कोल्ड स्टोरेज हैं जिनमें से दो सरकारी हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक