विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रदेश के 2 लाख प्राइमरी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। योगी सरकार जल्द ही इन्हें प्रमोशन दे सकती है। प्राइमरी शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नई नीति करीब-करीब तय हो चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग इसे जल्द ही अंतिम रूप देकर शासन को भेजने की तैयारी में है। शासन की मुहर लगते ही इसे जारी किया जाएगा। इससे करीब दो लाख शिक्षकों को लाभ होगा। यह पदोन्नति हर तीन साल पर होगी।
Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, जानें क्या है वजह
बता दें कि नई नीति में प्राइमरी में पदोन्नति पाने वाले शिक्षक उसी स्कूल में हेड मास्टर भी बन सकेंगे, जहां वे तैनात थे। नई नीति प्रभावी होने के बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशालय द्वारा बनाए गए मानकों को पूरा करने वाले उसी स्कूल में प्रधानाध्यापक बन सकेंगे। शिक्षकों की पदोन्नति भी हर तीन साल पर होगी।
महाकुंभ में पहुंचेंगे 50 करोड़ श्रद्धालु, पर्यटन मंत्री बोले-तैयारियां अंतिम चरण में
अभी शिक्षकों को पांच साल के बाद प्रोन्नति मिलती है। हालांकि वर्ष 2016 के बाद से विभाग में शिक्षकों की कोई पदोन्नति नहीं हुई है। तीन साल पर पदोन्नति की नीति-2015 से पूर्व भी रही है, जिसे बाद में सरकार ने पांच साल में तब्दील कर दिया था। सरकार ने शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के भी निर्देश दिए हैं ताकि नई नीति मंजूर होते ही पदोन्नति की प्रक्रिया उसी अनुसार शुरू की जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक