![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रानी कमलापति (RKMP) भोपाल सहित सभी स्टेशन अब कैशलेस होंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट का पेमेंट यूपीआई (UPI) के जरिए करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्टेशनों पर स्क्रीन लगाकर क्यूआर (QR) कोड लगाए जाएंगे।
बता दें कि यात्रियों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया है। ढाई महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गई थी। स्टेशनों के यात्रियों का रिस्पांस मिलने के बाद इसे और आगे बढ़ाया जा रहा है। यह व्यवस्था भोपाल के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी लागू होगी।
Weather Update: MP में गर्मी का सितम जारी, प्रदेश का सबसे गर्म शहर रतलाम, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 15 जून को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन मप्र के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यह ट्रेन पुरी-गंगासागर काशी यात्रा और रामलला दर्शन के लिए रवाना होगी। आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चला रहा है। नवरात्रि के साथ सफर 10 दिनों का होगा।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/भोपाल-स्टेशन-1024x559.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक