दिल्ली. एक्टर Shahid Kapoor की फिल्म ‘जर्सी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं, अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. फिल्म ‘जर्सी’ का पहला गाना ‘मेहरम’ रिलीज हो गया है. यह गाना भावनाओं से भरा हुआ है. एक अधूरे सपने को फिर से जीने की चाहत लिए एक इंसान की कहानी को इस ढाई मिनट के गाने ने बखूबी जाहिर किया है. इस गाने की शुरुआत डायलॉग के साथ होती है.

जिसका डायलॉग है- ‘यंगस्टर्स को चांस देंगे तो उनका करियर बनेगा. उन्हें इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा. वह सिर्फ 36 साल का है यार.’ इस गाने में Shahid Kapoor द्वारा निभाए किरदार के 36 साल की उम्र क्रिकेट प्रति जुनून को दिखाया गया है. इन गाने को गाया है सचेत टंडन ने और इस गाने को म्यूजिक सचेत और परम्परा दोनों ने मिलकर दिया है. इसके लिरिक्स शेल्ले ने लिखे हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2022 : लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul ? … पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कही यह बात …

ईआ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अनिरुद्ध दे रहे हैं जो इसकी ओरिजिनल फिल्म में म्यूजिक दे चुके हैं. फिल्म में Shahid Kapoor ने एक क्रिकेटर का रोल निभाया है. फिल्म में शाहिद के अलावा उनके पिता पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर खास रोल निभा रही हैं. फिल्म 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इसे भी पढ़ें – Last Solar Eclipse Of 2021: सूर्य ग्रहण के साथ बन रहा शनि अमावस्या का अद्भुत संयोग, शुभ फलदायक होती है इस राशियों की साढे-साती …