नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सितंबर महीने में फिर से बाइक रेस होने जा रही है. इस मोटो जीपी बाइक रेस के लिए अगले एक सप्ताह में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. विदेशों की तुलना में भारत में टिकट का दम कम रहेगा.

देश में पहली बार मोटो बाइक रेस का आयोजन हो रहा है. जिसे लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में कंपनी सस्ते टिकट लांच करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है एक सप्ताह में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी.

अगले सात दिन में मोटो जीपी डोर्ना स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि भारतीय दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत कम रखी जाएगी. हालांकि तीन दिन के वीआईपी बॉक्स के टिकट की कीमत दो लाख रुपये के करीब होगी. जबकि कॉरपोरेट टिकट की कीमतें 40 से 50 हजार के बीच रखी जाएगी. देश में पहली बार आयोजित की जा रही मोटो बाइक रेस को लेकर युवाओं के उत्साह को देखते हुए कंपनी सस्ते टिकट लांच करने की तैयारी कर रही है.

5.14 किमी लंबा है ट्रैक

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक की लंबाई 5.14 किमी. यह करीब 874 एकड़ में फैला हुआ है. ट्रैक में 16 मोड़ हैं और इसकी अधिकतम ऊंचाई 14 मीटर है. बाइक रेस के लिए ट्रैक के 800 मीटर लंबे क्षेत्र की मरम्मत की जाएगी. जिस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च आएगा.

रेस के दौरान बीआईसी के मेडिकल सेंटर में 50 से अधिक डॉक्टरों समेत करीब 100 मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा. इसके अलावा आपातकाल स्थिति के लिए करीब 100 अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेंगे. साथ ही अस्पतालों से भी करार किया जाएगा. फिलहाल आपातकालीन स्थिति के लिए एक हेलिकॉप्टर लाने पर भी विचार किया जा रहा है.