प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया शक्कर कारखाने के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया ने निर्णय लिया है कि कारखाना क्षेत्र के वे नॉन-शेयरधारक किसान, जिन्होंने पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय किया है और आगामी सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वे कराया है, उन्हें ‘क’ वर्ग का शेयरधारक सदस्य बनाया जाएगा।

कारखाना प्रबंधन ने बताया कि इच्छुक किसानों को सदस्यता फार्म भरकर जमा करना होगा। फार्म की जांच उपरांत प्रति शेयर 2000 रुपये सदस्यता शुल्क और 100 रुपये प्रवेश शुल्क, कुल 2100 रुपये की राशि कार्यालयीन समय में कारखाना कार्यालय में जमा करनी होगी। सदस्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी किसान अपने-अपने क्षेत्र सहायकों से प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

सदस्यता फार्म,आधार कार्ड की छायाप्रति, गन्ना खेत की बी-1, पी-2 की छायाप्रति, वर्ष 2025-26 का सर्वे पत्रक, हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र/घोषणा पत्र (₹10 स्टांप पेपर में) नामनी का आधार कार्ड की छायाप्रति ये सभी दस्तावे लगेंगे।