दिल्ली. आर्थिक मोर्चे पर देश के कई सेक्टर बदहाल हैं. बैंकों से लेकर उद्योग तक मौजूदा हालात में बेहद परेशान हैं. अब सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. वित्त मंत्री ने एक के बाद एक कई ऐलान किये हैं. अब टैक्सपेयर्स को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे संकेत दिये हैं कि वो जल्द ही टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत टैक्स में कटौती कर दे सकती हैं. इससे न सिर्फ इकानमी के मोर्चे पर थोड़ा राहत मिलेगी बल्कि टैक्स में कटौती से इकानमी को प्रोत्साहन मिलेगा.

वित्त मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी आलोचना लोग कर रहे हैं लेकिन वो इन हालातों से इकानमी को बाहर ले आएंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि हम टैक्सपेयर से लेकर किसान तक सबकों राहत देने के बारे में सोच रहे है ताकि हर क्षेत्र में इकानमी को मजबूती मिल सके.