स्पोर्ट्स डेस्क. इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज जारी है, लेकिन टीम इंडिया में अगर किसी गेंदबाज की कमी खल रही है तो वो हैं जसप्रीत बुमराह जो पिछले कुछ सीरीज से चोटिल चल रहे हैं जिसका लंबे वक्त से इलाज करा रहे हैं. लेकिन अब बुमराह चोट से उबर चुके हैं,
और अब धीरे-धीरे अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं, और जिस तरह से वो मैदान में वापसी का प्लान कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि अब जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम में इंडिया में वापसी करने में कामयाब हो जाएंगे, जो हर भारतीय क्रिकेट फैंस चाह रहा है.
आज जसप्रीत बुमराह विशाखापट्टनम में टीम इंडिया से जुड़े जहां उन्होंने नेट्स पर प्रक्टिस की, और बुमराह की ये तस्वीर खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया है. जिसमें उनके साथ पृथ्वी शॉ और टीम इंडिया के ट्रेनर निक वेब भी थे.
जसप्रीत बुमराह का विशाखापट्टनम में टीम इंडिया से जुड़ने की मुख्य वजह ये देखना था कि आखिर वो चोट से अभी कितना उबरे हैं. वैसे कहा ये जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह अभी चोट से उबर चुके हैं और टीम इंडिया मैनेजमेंट ये देख रहा है कि बुमराह गेंदबाजी करते वक्त कैसा महसूस करते हैं.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपनी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं, लंबे वक्त बाद इन दिनों मैदान में वापसी कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ साल में टीम इंडिया से शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बना ली है, और अब हर कोई टीम इंडिया में उनकी वापसी की राह देख रहा है क्योंकि बुमराह की गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है.