महाशिवरात्रि शिव जी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे, इस बात का ऐलान हो गया है. खबरों के मुताबिक, इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे. मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलने वाला है.
बता दें कि शनिवार को महाशिवरात्रि पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद पंचांग की गणना के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने को लेकर मुहूर्त निश्चित किया गया. जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की उस्थिति शुरू हो जाएगी. Read More – आप भी करते हैं Online और Offline Cosmetic की खरीदी, तो हमेशा इन बातों का रखें ध्यान …
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे. बताया जाता है कि 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी. बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी.
पैदल डोली यात्रा के ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ पहुंचने के बाद अगले दिन मंदिर के कपाट खोलने के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा. धार्मिक अनुष्ठान के बाद सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. Read More – Sunset के लिए मशहूर है भारत की ये जगहें, देखना चाहे है डूबते सूरज की खूबसूरती तो पहुंचे यहां …
27 अक्टूबर को बंद हुए थे मंदिर के कपाट
गौरतलब है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट भैया दूज के अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच शीतकाल के लिए बंद हुए थे. सेना की मराठा रेजीमेंट के बैंड ने भक्तिमय प्रस्तुति दी थी. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद वहां से डोली ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई थी. डोली को ओमकारेश्वर मंदिर के शीतकालीन पूजा गद्दी स्थल पर 29 अक्टूबर को विराजमान किया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक