अमृतांशी जोशी, भोपाल। चिनोर के भदेश्वर गांव में गेहूं की फसल में आगजनी पीड़ित किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। आगजनी पीड़ित किसानों को शिवराज सरकार मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है। फसल क्षति का सर्वे रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं कमलनाथ आगजनी से पीड़ित किसानों से आज मुलाकात करेंगे। कमलनाथ खेत जाकर फसल क्षति को देखेंगे भी।

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर से पॉलिटेक्निक में मिलेगा एडमिशन, एमपी के सभी निजी और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दी गई 2-2 सीटें

अब कलेक्टर संभालेंगे सहकारी बैंको की कमान, पिछले दो साल में मिली 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी, इधर फीस देकर बूस्टर डोज लगवाने में लोगों ने नहीं दिखाई रूचि, पहले दिन प्रदेश में सिर्फ 103 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सीएम ने आगजनी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- ग्वालियर सहित अन्य जिलों में विभिन्न स्थानों पर अधिक गर्मी से गेहूं की फसल में आग लगने की घटना दुःखद है। मैंने अधिकारियों को जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

चीनौर तहसील के ग्राम सिरसुला,भदेश्वर व दौलतपुर में 8अप्रैल को गेहूँ फसल में लगी आग से हुए नुकसान का प्रारंभिक सर्वे हो गया है।चीनौर व घरसोंदी में आज आग लगने से हुई फसल क्षति का सर्वे करने टीम बना दी गई हैं।जल्द सर्वे पूर्ण कर राहत वितरित की जाएगी।

150 किलो सिंथेटिक ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाईः गैंग के सरगना अंकुर जाट के मुजफ्फरपुर स्थित ठिकाने और फैक्ट्री पर इंदौर पुलिस का छापा, यूपी-पंजाब समेत देश के कई राज्यों में फैला है कारोबार

इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज चिनोर के भदेश्वर गांव जाएंगे। कमलनाथ आगजनी से पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे। फसल के नुकसान के बारे में कमलनाथ मुआयना करेंगे। बता दें कि रविवार को भदेश्वर में आगजनी के चलते 1500 बीघा खेत मे गेंहू की खड़ी फसल जल गई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus