रायपुर। प्रदेश में रहने वाले दिव्यांगजनों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराने जा रही है. आयुक्त दिव्यांगजन सोनमणी वोरा ने सभी संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टरों को इसके लिए जारी किया है.
आदेश के अनुसार सभी कलेक्टरों और संभाग आयुक्तों को जिलों में लगने वाले रोजगार मेला दिव्यांगों को केन्द्रित करते हुए आयोजित करना है. आपको बता दें कि इसके पहले जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन उनमें दिव्यांगजनों को लेकर किसी भी तरह का कोई विशेष प्रावधान नहीं था.
आदेश के अनुसार इन बिन्दुओं पर विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर दिव्यांगजनों हेतु विशेष रोजगार मेला नवंबर माह में आयोजित किया जाना है. ये वे बिन्दु हैं जिनके अनुसार रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है-
- रोजगार मेले में दिव्यांगजनों को भी सम्मिलित करने का प्रचार प्रसार, कार्यशाला का आयोजन किया जाए.
- दिव्यांगों का कैरियर काउंसलिंग कराया जाए.
- आजीविका कौशल के संबंध में जानकारी दिया जाए.
- उद्योग/निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ दिव्यांगजनों का सीधा संवाद.
- रोजगार हेतु पंजीयन.
- रोजगार हेतु ऋण मेला.